बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत…कैसे जानें!

Date:

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी 2025) को मोदी 3.0 का पहला बजट 2025 पेश कर दिया है। सरकार ने बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। नौकरीपेशा को नई टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख तक वार्षिक आय पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार रुपये रखा गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की वित्तमंत्री की तारीफ
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। जिस जगह पर सीतारमण बैठी थी, प्रधानमंत्री ने वहां पहुंचकर उन्हें बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है।

भारत के सपनों को साकार करने का बजट- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये बजट विकसित भारत का बजट है। ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र को हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके मानचित्र तय किया गया है।

बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि TDS की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छून दोगुनी की जाएगी। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख की जा रही है।

12 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं
बजट में वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वालों को टैक्स नहीं देना होगा।

बजट में अब तक के सबसे बड़े ऐलान
12 लाख रुपये तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
न्यू इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह लाया जाएगा।
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।
पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई।
इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है।
अगले छह साल तुअर, मसूर दालों की पैदावर बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये होगी।
बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
MSME के लिए लोन गारंटी कवर पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ कर दिया गया है।
भारत को खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनाने की योजना है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा।
स्टार्टअप्स के लिए लोन दस करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा। गारंटी फीस कम होगी।

सात टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय
केंद्र सरकार ने सात टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय लिया है। अब आठ टैरिफ रेट रह जाएंगे। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है।

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं को ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी।

अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान।

12 लाख तक कमाई पर जीरो टैक्स, 4 साल का रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...