रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर खरोरा थाना अंतर्गत बंगोली के पास हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक जताया है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख और घायलों को पचास पचास हजार रूपए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।
इधर प्रशासन ने मृतकों के नाम जारी किए हैं जिनमें 9 महिलाएं 2 लड़कियां और 2 बच्चें शामिल हैं बच्चों की उम्र चार और छ माह है।
13 लोगों की मौत हुई है जिनके के नाम इस प्रकार हैं।
एकलव्य साहू (6 माह), ग्राम मोहदी
कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
उमंग साहू (4 माह)
गीता साहू, ग्राम मोहंदी
प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
कृति साहू, ग्राम चटोद
टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
कुंती साहू, ग्राम चटोद
महिमा साहू (18), गोंडवारा खमतराई
वर्षा साहू (27), बेरलारा
जबती साहू (60), नगपुरा मंदिर हसौद
पीड़ित साहू परिवार छट्ठी कार्यक्रम से वापस आ रहा था तभी तीन वाहन एक साथ टकरा गए, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ।