सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी!
राजिम: गोबरा नवापारा में सड़क निर्माण की खामियां उजागर करने वाले यूट्यूब पत्रकार नागेंद्र निषाद को ठेकेदार रजत बंगानी ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
पत्रकार ने मोहल्लेवासियों की शिकायत पर वार्ड-03 की घटिया डामर रोड की खबर चलाई थी। खबर वायरल होते ही ठेकेदार ने फोन कर कहा – “वीडियो डिलीट नहीं किया तो कार में घूमते-घूमते मार दिया जाएगा।”
पत्रकार ने थाने में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने चेताया है – यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
इस मामले पर पीड़ित पत्रकार ने छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ (सीपीएम) के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ गर्व को टेलीफोनिक चर्चा की और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

CPM ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जिस तरह लगातार पत्रकारों को जान से मारने की धमकी, मार पीट और गलत मामलों में फसाने झूठे मामले बनाए जा रहें हैं उस पर संज्ञान लेते हुए एक बड़ी लड़ाई के लिए प्रदेश भर के पत्रकारों से बातचीत की जा रही है आने वाला समय एक बड़े बदलाव की हो सकती है।
मिरर छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकार सोमा देवांगन ने भी एसपी कार्यालय पहुंच कर जान से मारने की मिल रही धमकियों पर कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीजापुर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकार के मामले में भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और सख्त सजा के लिए सीपीएम प्रदेश अध्यक्ष ने हर संभव कोशिश की बात कही है।