छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेश की उचित मूल्य राशन दुकानों में भौतिक सत्यापन के दौरान 7,891.73 टन चावल का स्टॉक कम पाया गया। यह जांच 31 मार्च 2024 की स्थिति में 13,779 राशन दुकानो में की गई, जिसमें 894 दुकानों में भारी कमी दर्ज की गई।
आबंटन निरस्त, निलंबन और FIR
खाद्य विभाग ने गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 101 दुकानों का आबंटन निलंबित किया, जबकि 72 दुकानों का आबंटन पूरी तरह निरस्त कर दिया। इसके अलावा 19 दुकानों के संचालकों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई और 94 दुकानों पर आरआरसी जारी कर वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर
विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए की गई है। भविष्य में भी इसी तरह नियमित निरीक्षण और सत्यापन जारी रहेगा ताकि खाद्यान्न की चोरी या हेराफेरी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।