नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच नगर पंचायत खरोरा में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए दावेदारी जारी है, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए दावेदारों का नाम खोला है।
कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक दावेदार सामने आई हैं, कांग्रेस नेता रविंदर बबलू भाटिया की पत्नी मोना भाटिया कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र दावेदार बताई जा रही हैं।
वहीं वार्ड वार जानकारी इस प्रकार है:
वार्ड क्रमांक 1 सुरेंद्र गिलहरे
वार्ड क्रमांक 2 भारती संत नवरंगे
वार्ड क्रमांक 3 ललित कंडरा
वार्ड क्रमांक 4 आशा भट्ट
वार्ड क्रमांक 5 कपिल नशीने, शेखर देवांगन
वार्ड क्रमांक 6 अब तक कोई नही
वार्ड क्रमांक 7 छबीला सेन
वार्ड क्रमांक 8 रविंदर बबलू भाटिया
वार्ड क्रमांक 9 राजू वर्मा
वार्ड क्रमांक 10 शमशाद बेगम
वार्ड क्रमांक 11 राजू पाल, संजू यादव
वार्ड क्रमांक 12 जुबैर अली, राशिद खान
वार्ड क्रमांक 13 संजय शर्मा
वार्ड क्रमांक 14 कोई नही
वार्ड क्रमांक 15 कोई नहीं
इस तरह अब तक इन दावेदारों ने टिकट के लिए दावेदारी की है।