छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त…जानिए कैसे?

Date:

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 15 सितंबर 2025: काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से निकले श्रद्धालुओं का सफर मातम में बदल गया। आज तड़के जौनपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पंखाजूर से करीब 50 श्रद्धालु 7 सितंबर को बालाजी ट्रेवल्स की बस बुक कर धार्मिक यात्रा पर निकले थे। समूह ने अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ जाने का कार्यक्रम बनाया था। रविवार रात अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस से काशी के लिए रवाना हुए।

इसी दौरान जौनपुर में ओवरटेक के प्रयास में बस का नियंत्रण ड्राइवर से छूट गया और वह सामने चल रहे ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

हादसे में बस चालक दीपक, श्रद्धालु आशा भवन, गुलाब सहित एक अन्य महिला की मौत हो गई। वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जौनपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...