छत्तीसगढ़: कुख्यात गांजा तस्कर की करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त…जानिए पूरा मामला!

Date:

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस और SAFEMA कोर्ट, मुंबई के संयुक्त प्रयास से एक कुख्यात गांजा तस्कर की करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट 1985 (NDPS Act 1985) की धारा 68 के तहत की गई है।
आरोपी ने गांजा बेचकर कमाई थी करोड़ों की संपत्ति
राजनांदगांव सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी पुखराज चंदेल, उम्र 55 वर्ष, निवासी तुलसीपुर, राजनांदगांव, लंबे समय से गांजा की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त था। पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि इस तस्करी के माध्यम से उसने और उसके परिवार ने बड़ी मात्रा में चल-अचल संपत्ति और बैंक जमा संपत्ति अर्जित की थी।
वैध आय से कई गुना अधिक मिली संपत्ति
पुलिस ने आरोपी की पारिवारिक पृष्ठभूमि, बैंक खाते, और संपत्ति विवरण का आरटीआई के माध्यम से विश्लेषण किया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी की संपत्ति उसकी वैध आय के मुकाबले कई गुना अधिक है।

4 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
जांच में यह बात सामने आई कि पुखराज चंदेल और उसके परिवार के नाम पर बहेराभांठा, जुरलाखुर्द और सुकुलदैहान गांवों में जमीन खरीदी गई थी। इसके साथ ही गांजा तस्करी से कमाए पैसों से महंगे दोपहिया और चारपहिया वाहन, जेवर और विभिन्न बैंकों में जमा बड़ी रकम का भी खुलासा हुआ। संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपये आंका गया है।

SAFEMA कोर्ट ने दिखाई सख्ती
SAFEMA कोर्ट, मुंबई द्वारा इस संपत्ति को जब्त और फ्रीज करने का आदेश पुलिस को मिला, जिसे पुलिस ने तत्काल प्रभाव से लागू किया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ अन्य आर्थिक अपराधों की भी जांच कर रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
संपत्ति जब्ती से मिलेगी बड़ी चेतावनी
इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अन्य अपराधियों को भी सख्त संदेश मिला है कि अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति अब सुरक्षित नहीं है। पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग माफिया पर लगाम कसने और युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...

अमेरिका में छत्तीसगढ़ के ‘नाचा’ राज्यपाल और मंत्री ओपी हुए शामिल…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ ‘नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन’ (NACHA)...

हसदेव में फिर से 5 लाख पेड़ काटने की तैयारी, होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन!

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने केंते एक्सटेंशन कोल ब्लॉक की...