सोशल मीडिया साइड फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को हिजड़ा लिखे जाने का मामला छत्तीसगढ़ में तूल पकड़ रहा है, प्रदेश की गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने मामले की शिकायत धरसींवा थाने में की है और कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही अपने तेवर में काम करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि किसी संजय कुमार सिंह जो कि बिहार से आकर यहां सिलतरा के निको जायसवाल कंपनी में नौकरी करता है के द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर छत्तीसगढ़ के लोगों को हिजड़ा कहा है और त्योहार पर दस दिन की छुट्टी पर तंज कसा है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद CKS ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने कहा है, CKs ने इस मामले पर प्रशासन की ओर से जल्द कार्रवाई नही करने पर अपने तरीके से काम करने की बात भी कही है।
वहीं इस मामले पर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज ने भी आपत्ति जताते हुए इस तरह की घटिया मानसिकता वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रदेशभर में लगातार छत्तीसगढ़िया अस्मिता और स्वाभिमान को लेकर काम कर रहा है।