खरोरा: स्व.रामप्रसाद देवांगन की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि…पढ़िए पूरी खबर!

Date:

खरोरा: स्कूल संस्थापक स्व. रामप्रसाद देवांगन की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह

खरोरा, 2 अगस्त 2025: पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय रामप्रसाद देवांगन की पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति, स्कूल स्टाफ, संस्थापक परिवार के सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर स्व. देवांगन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को याद किया।

संस्थापक परिवार की भावनाएं
संस्थापक परिवार के सदस्य गिरीश देवांगन (पूर्व खनिज निगम के अध्यक्ष)ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “स्व. रामप्रसाद देवांगन का सपना था कि हर बच्चे को शिक्षा का अवसर मिले और वह अपने जीवन में आत्मनिर्भर बने। उनके इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित किया। आज हम सभी उनके इस योगदान को गर्व के साथ याद करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।”

शिक्षा के प्रति समर्पण की मिसाल: स्व. रामप्रसाद देवांगन
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “स्व. रामप्रसाद देवांगन ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए इस विद्यालय की स्थापना की थी। उन्होंने न केवल स्कूल की नींव रखी, बल्कि अपनी जमीन और संसाधनों को शासन को सौंपकर समाज के प्रति अपनी निस्वार्थ भावना का परिचय दिया। उनके इस बलिदान और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज खरोरा के बच्चे शिक्षा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। स्व. देवांगन समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत और आदर्श हैं।”

प्राचार्य का उद्बोधन
विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा, “स्व. रामप्रसाद देवांगन जी का शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके द्वारा स्थापित यह विद्यालय आज न केवल खरोरा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी शिक्षा का एक मजबूत केंद्र बन चुका है। हम सभी उनके इस कार्य को जीवन पर्यंत याद रखेंगे और उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
श्रद्धांजलि समारोह में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, संस्थापक परिवार के सदस्यों में ईश्वरी देवांगन, हरिओम देवांगन, महेंद्र देवांगन, गिरीश देवांगन, संजीव देवांगन, अरविंद देवांगन, हरीश देवांगन, विधायक कार्यालय प्रभारी सुमित सेन,बंटी देवांगन, मयंक देवांगन, कस्तूरी देवांगन, कंचन देवांगन, लता देवांगन, सरिता देवांगन, गरिमा देवांगन, अंशी देवांगन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य दुलेश साहू, यज्ञदत्त शर्मा, सचिन अग्रवाल, पंचराम यादव, गुरुजीत कौर भाटिया, सुनील नायक, गुरुदीप सिंह छाबड़ा, योगेश द्विवेदी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, सन्नी अग्रवाल, आलोक चंद्राकर, शेखर देवांगन, वेद देवांगन, स्कूल के प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

एक प्रेरणादायी आयोजन
यह श्रद्धांजलि समारोह न केवल स्व. रामप्रसाद देवांगन के योगदान को याद करने का अवसर था, बल्कि यह शिक्षा और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी एक सशक्त माध्यम बना। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके सपनों को जीवित रखने और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किए गए कार्य को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...