खरोरा बस स्टैंड का कायाकल्प! हाईकोर्ट ने अव्यवस्था पर निर्देशित किया था?

Date:

शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड का कायाकल्प
प्रशासन ने 24 घंटे में की सभी कमियां दूर!

खरोरा: माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड खरोरा में अव्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए दायर जनहित याचिका के परिप्रेक्ष्य में प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई।

नगर पंचायत खरोरा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से 24 घंटे के भीतर बस स्टैंड में आवश्यक सुधार कार्य पूरे कर लिए गए हैं, इसमें प्रमुख रूप से- संपूर्ण परिसर में लाइट की व्यवस्था की गई, यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, परिसर में सफाई व्यवस्था को नियमित किया गया एवं कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था की गई।

बस स्टैंड परिसर की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया, यात्रियों की सुविधा हेतु बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया, बस स्टैंड परिसर में बने गड्ढों को बजरी डालकर समतल किया गया।

इसके अतिरिक्त, यह उल्लेखनीय है कि- शहीद खिलानंद साहू प्रतीक्षा बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेद्धार के लिए नगर पंचायत परिषद खरोरा की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 11 अगस्त 2025 को संकल्प क्रमांक 07 द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। पारित प्रस्ताव अनुसार नगर पंचायत खरोरा द्वारा बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु अनुमानित प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है।

शासन की स्वीकृति उपरांत इस कार्य को विधिवत प्रारंभ किया जाएगा साथ ही बस स्थानक में शहीद खिलानंद की मूर्ति स्थापना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस प्रकार शहीद के नाम पर स्थापित बस स्टैंड को स्वच्छ, सुरक्षित एवं यात्रियों की सुविधाओं से युक्त स्वरूप में परिवर्तित कर दिया गया है।

नगर पंचायत खरोरा एवं जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में भी बस स्टैंड की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का नियमित रखरखाव किया जाए। यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा की दिशा में है, बल्कि शहीद के सम्मान को अक्षुण्ण रखने का भी प्रयास है।

बता दें की स्थानीय पत्रकारों ने लगातार इस उदासीनता पर नगर पंचायत प्रबंधन को घेरा, खबरें दिखाई गई तब जाकर यह बदलाव आ पाया।

यह कितनी बड़ी शर्म की बात है प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए की हाईकोर्ट को उनकी जिम्मेदारी याद दिलानी पड़ी, बताना पड़ा की जनता इन सुविधाओं के लिए याचक नही है बल्कि उनका यह अधिकार है जिसे मुहैया कराना प्रशासन का काम है।

नगर पंचायत खरोरा लंबे अरसे से मूलभूत सुविधाओं का रोना रोता रहा है, इसी नए बस स्टैंड के बगल में जो गार्डन है उसका स्वरूप भी कुछ संतोषजनक नहीं अब देखना होगा नगर पंचायत प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां निभाती है या फिर से हाईकोट के हंटर का इंतजार करेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...