छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ACB की दो टीमों ने एक पटवारी और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। रिश्वत की मांग को लेकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की गई थी। इसके बाद मामले की जांच के बाद एसीबी ने एक्शन लिया है।
जमीन के सीमांकन के लिए मांगी रिश्वत
सूरजपुर जिले के गोविन्दपुर में पटवारी को जमीन के सीमांकन बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। इसको लेकर पीड़ित ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच करने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को अरेस्ट किया है।
तहसील में बाबू को घूस लेते हुए पकड़ा
सूरजपुर जिले से ही दूसरा मामला प्रतापपुर तहसील कार्यालय से सामने आया है। जहां एक बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने अरेस्ट किया है। ACB की टीम ने पूर्व तैयारी के आधार पर उसे पकड़ा है।
