अमेरिका में छत्तीसगढ़ के ‘नाचा’ राज्यपाल और मंत्री ओपी हुए शामिल…पढ़िए!

Date:

छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ ‘नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन’ (NACHA) ने 2 अगस्त को शिकागो में तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. इस आयोजन में अमेरिका और अन्य देशों के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने NACHA के वैश्विक छत्तीसगढ़ी एनआरआई समुदाय को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से राज्य सरकार से जुड़ने और निवेश को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. इस अवसर पर 18 एनआरआई बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार राज्यपाल ने प्रदान किए।
कार्यक्रम में NACHA ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स भी प्रस्तुत किए: प्रोजेक्ट उड़ान – कॉलेज विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, छत्तीसकोश – छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास, NACHA की वित्तीय जानकारी और सदस्यता प्रक्रिया की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सराओगी ने बताया कि यह NACHA का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है, और सभी सदस्यों को एक-दूसरे से मिलने की बहुत उत्सुकता थी. इस अवसर पर “मिस्टर एवं मिसेज छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई की मूल निवासी शिकागो में रहने वाली शशि साहू मिसेज छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 बनीं. मिस्टर छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 बने कोरबा से संबंध रखने वाले और लॉस एंजेलेस में रहने वाले नील जोसेफ बनें.

शाम के सत्र में वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने छत्तीसगढ़ विज़न 2047 साझा किया और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य में एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित करेगी, ताकि राज्य और प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के बीच सहयोग को और सशक्त किया जा सके, NACHA ने उनके साथ एक विशेष प्रश्नोत्तर सत्र एवं रात्रिभोज का भी आयोजन किया, जिसमें एनआरआई समुदाय ने मंत्री जी के साथ बातचीत की और राज्य के विकास के लिए अपने सुझाव साझा किए. चौधरी ने NACHA के प्रयासों की प्रशंसा की और पूरी कार्यकारिणी को छत्तीसगढ़ी प्रवासियों को एकजुट करने के लिए धन्यवाद दिया।

सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम का समापन एक भव्य छत्तीसगढ़ी एवं बॉलीवुड संगीत संध्या के साथ हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...

हसदेव में फिर से 5 लाख पेड़ काटने की तैयारी, होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन!

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने केंते एक्सटेंशन कोल ब्लॉक की...

अब 100 यूनिट खपत पर बिजली बिल में मिलेगा 50/% छूट…जानिए किसे मिलेगा लाभ?

छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में बदलाव...