छत्तीसगढ़ में शादी विवाह का सीजन चल रहा है और ऐसे में पुलिस थानों में गुमशुदगी के मामले हर रोज थोक के भाव में दर्ज हो रहे हैं!
रायपुर जिला स्थित खरोरा थाने की ही बात करें तो बीते हफ्ते में लगभग 10 मामले नाबालिक की गुमशुदगी के दर्ज हो चुके हैं और सभी मामलों में नाबालिक लड़कियां अपने प्रेमी के साथ घर से भाग कर विवाह कर चुकी है।
दुर्ग जिले से अपहरण के एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है यहां मामला एक मंगेतर की पिटाई और जान से मारने की कोशिश को लेकर है दरअसल भिलाई जामुल के थाने में एक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था टोकेश साहू नाम का यह युवा पुलिस को बताता है कि उसकी मंगेतर के प्रेमी ने उसका अपहरण कर जान से मारने की कोशिश की!
पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया तब जाकर इस गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ दरअसल हेमा साहू जो की टोकेश की मंगेतर थी अपने प्रेमी दुर्गेश साहू से शादी करना चाहती थी और दोनों ने मिलकर तीसरे आदमी टोकेश को मारने की प्लानिंग की थी।
पुलिस ने हेमा दुर्गेश और कन्या साथी अमित को नागपुर से गिरफ्तार कर ले में पेश कर दिया है।
प्रेम किस रूप में कैसी वीभत्सता के साथ सामने आती है, इस तरह के मामलों से जान पड़ता है।