राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर नगर पंचायत खरोरा के पुराने बांध पर मछली पालन का काम लगातार कई वर्षों से जारी है, कुछ दिन पहले प्रदेशवाद की टीम ने बांध का दौरा किया तो पाया की बांध के चारों ओर भारी संख्या में मछलियां मरी पड़ी है, जिससे भयंकर दुर्गंध भी आ रहा है हमने बांध का पानी देखा तो वह बहुत ही प्रदूषित था, बांध के पीछे का दौरा किया तो पता चला बांध के पानी में उद्योग का केमिकल युक्त गंदा पानी आकर लगातार मिल रहा है।
बांध को गंदे पानी की निकासी का माध्यम बना दिया गया है और शायद यही कारण है की जहरीले पानी में मछलियों की मौत हो रही है।
विडंबना यह भी है की बांध का वही केमिकल युक्त पानी मवेशी भी पी रहे हैं और कई तरह के बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
केमिकल युक्त बांध का प्रदूषित पानी ही खेतों में सिंचाई के लिए भी उपयोग किया जा रहा है ऐसे में मिट्टी की क्वालिटी का भी विचार करना होगा क्योंकि लगातार केमिकल युक्त पानी से खेती उपयोगी मिट्टी भी खराब हो रही है, इस मामले में प्रदेशवाद की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की है अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाती है।