आज तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत केेंवतरा गांव में ग्राम सभा आयोजित किया गया जिसमें दो उद्योग जिसमें एक राइस मिल और एक स्पंज आयरन प्लांट के लिए NOC अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए चर्चा हुई जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों ने भरपूर विरोध किया और किसी भी प्रकार की उद्योग नहीं खुलने की चेतावनी दी और ग्राम सचिव से लिखित में लिया गया अगर किसी भी स्थिति में उद्योग निर्माण के लिए NOC देने की बात आती है तो पहले ग्राम सभा में अनुमोदन कर जनसुनवाई का आयोजन करके सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा, विदित हो कि ग्राम केेंवतरा में ही पहले से दो उद्योग की noc बिना ग्राम वासी को सूचित किए बिना दे दिया गया था जिससे हो होरही प्रदूषण और असुविधाओं से ग्रामवासी में आक्रोश का माहौल बना हुआ है,
और आगे किसी भी प्रकार का उद्योग नहीं खुलने के लिए समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर विरोध कर रहे है।
Date: