ग्रामपंचायत बेल्दार सिवनी के उप सरपंच निर्वाचित हुए पप्पू पूरेना
तिल्दा विकास खण्ड की बड़ी ग्राम पंचायत बेल्दार सिवनी (खरोरा) में गहमागहमी के मध्य उप सरपंच का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमें 20 में से 15 मत प्राप्त कर पप्पू पुरेना शानदार विजय प्राप्त की उप सरपंच निर्वाचित होने पर नवनिर्वाचित सरपंच सरिता प्रकाश धीवर व नवनिर्वाचित पंचगणो में तला वर्मा, कलेन्द्री वर्मा, सुनती क्षत्रिय , कृपा धीवर, सरोजनी वर्मा, रमशीला यादव, केजा सेन, जितेंद्र राव, रोशनी पटेल, जवाहर पटेल, अमीत ढीढी , खुशबू पूरेना , नितू जांगड़े, दयानंद पटेल, द्रौपदी वर्मा, सरोज यादव, विजय क्षत्रिय, राम कुंवर वर्मा, लखेश्वर पूरेना तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को श्री मति उमा पूरेना,शंकर रातडे , सालिक वर्मा, दाऊ लाल ढीढी, राजेन्द्र वर्मा राम अनुज वर्मा, सतिश पाटले आदि ग्रामीणों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये है।
Date: