छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेजबाहर के विशाल भूखंड पर कमल देवांगन परिवार की ओर से आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का समापन हुआ।
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में लगभग 11 लाख लोग शिव कथा का श्रवण करने पहुंचे!
सनातन के संदेशवाहक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा वाचन देश और विदेशों में भी लगातार किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के रायपुर में ही यह तीसरी बार श्री शिव महापुराण कथा का महाआयोजन कमल देवांगन परिवार और सहयोगी आयोजकों द्वारा किया गया था, इस मौके पर खरोरा तहसील के केसला ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद देवांगन भी कार्यक्रम में सेवादार के रूप में सहयोगी रहे और उन्हें पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सारथी बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कथा स्थल पर महाराज को ड्राइविंग कर लाते हुए उन्होंने अपनी श्रद्धा और शिव पर विश्वास का साक्षात उदाहरण बताते हुए महाराज जी से जो चर्चा की वहीं चर्चा महाराज जी ने कथा वाचन में किया और बताया कि उन्हें नहीं पता कि वह कौन थे जिन्होंने मुझे लिवाने के लिए वाहन संचालित किया आयोजक कमल देवांगन जी से भी उन्होंने पूछा कि आपने जिन्हें मुझे लाने के लिए भेजा था उस व्यक्ति ने अपनी भक्ति का प्रभाव मेरे साथ बांटा था और बताया था कि किस तरह शिव से मांगी गई मनोकामना पूरी हुई।
केसला सरपंच विनोद देवांगन द्वारा ड्राइविंग के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा जी से जो वार्तालाप हुई वहीं उन्होंने व्यास गद्दी से चर्चा करते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने बताया था कि पहली बार कथा में वे अंतिम पंक्ति में बैठकर कथा का श्रवण किए और शिव से प्रार्थना की अगली बार कुछ करीब की जगह मिले और दूसरी बार कथा में उन्हें बीच मंडप मिला तब भी उन्होंने अपनी मनोकामना भगवान शिव को प्रेषित की और शिव कथा कहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के समीप पहुंचने की मनोकामना की और यही मनोकामना आज पंडित प्रदीप मिश्रा जी को लिवाते हुए उनका सारथी बनकर पूरा हुआ…
वीडियो में सुनिए पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने केसला सरपंच विनोद देवांगन के लिए क्या कहा…