एकजुटता की मिशाल: सतनामी समाज ने एक साथ एक समय पर खरोरा सतनाम धाम सहित लगभग 63 गांवों में 18 दिसंबर को मनाई गुरुबाबा की जयंती, समाजसेवक वेदराम मनहरे ने की पहल!

Date:

नगर खरोरा के सतनाम धाम स्थित जोड़ा जैतखाम सहित 5 परिक्षेत्र के लगभग 63 गांवों में एकसाथ एक ही समय पर चढ़ाया गया पालो,18 दिसंबर को एक ही दिन मनाई गई जयंती।

पालो चढ़ाते हुए समाजसेवक वेदराम मनहरे (सतनाम।धाम राजीव नगर।खरोरा)

सामाजिक कार्यकर्ता वेदराम मनहरे के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनों और प्रमुखों ने लिया था बड़ा निर्णय!
1, एक साथ एक ही दिन मनाया जाए बाबाजी की जयंती।
2, किसी भी राजनीतिक दल के नेता,मंत्रियों को न बनाया जाए मुख्य अतिथि।
सभी के साथ और विश्वास के चलते समाज ने पेश की मिशाल।

18 दिसंबर गुरु बाबा घासीदास की जन्म जयंती का पवित्र दिन और इस दिन को खास बना दिया सतनामी समाज की एकता और एकजुटता ने।
दरअसल खरोरा स्थित सतनाम धाम में महीने भर पहले एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें क्षेत्र के सतनामी समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए सतनाम धाम के संरक्षक वेदराम मनहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एक निर्णय लिया गया की क्यों ना पूरे क्षेत्र में एक ही दिन बाबा जी की जयंती मनाई जाए और वह दिन हो 18 दिसंबर।

समाज का यह प्रयास सफल हुआ और लगभग 63 गांव में एक साथ जयंती मनाई गई और वह भी बहुत ही सादगी और सम्मान पूर्वक, बाबा जी के सात वचनों को जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया गया साथ ही सामाजिक एकजुटता के लिए कई और निर्णय लिए हैं जिनमें प्रत्येक गांव में सामाजिक संगठन बनाने और प्रति सोमवार सतनाम महाआरती करना शामिल है।

इस महती कार्य के लिए समाज के वेदराम मनहरे के नेतृत्व में ग्राम प्रमुखों ने बैठक आहूत की जिसमें खरोरा केसला नहरडीह परिक्षेत्र, मोहरेंगा परिक्षेत्र, मांठ परिक्षेत्र, कुर्रा बंगाली परिक्षेत्र शामिल हुए।
बाकायदा सभी परिक्षेत्रों में परिक्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए।

1, खरोरा केसला परिक्षेत्र के लिए श्री श्यामसुंदर बांधे, श्री टिकेश्वर मनहरे, श्री ढेलू राम नारंग, श्री राम कुमार कोसरिया, श्री राजू लाल आडील, श्री डॉक्टर बी आर गौतम, श्री संतराम टंडन, श्री मुकेश भारद्वाज की भूमिका मुख्य रूप से रही।

2, नहरडीह परिक्षेत्र के लिए प्रभारी श्री दौवाराम बंजारे, श्री रवि सायतोड़े, श्री सागर राम डहरिया, श्री दिलीप मारकंडे, श्री धन्नू खुटे, श्री सत्या मांडले, श्री रवि टंडन, श्री केजराम जांगड़े, श्री सुनील मनहरे, श्रीमती सविता जांगड़े ने उत्कृष्ट कार्य किया।

3, मोहरेंगा परिक्षेत्र के लिए प्रभारी
श्री बनवाली राम शान, श्री सुरेंद्र गिलहरे, श्री भागदास चतुर्वेदी, श्री मुन्ना नारंग, श्री प्रवीण गिलहरे, श्री दीपक गिलहरे रहें।

4, मांठ परिक्षेत्र के लिए प्रभारी
श्री प्रकाश गिलहरे, श्री लालदास गिलहरे, श्री सुरेंद्र गेंडरे, श्री रामकृष्ण खूंटे, श्री जितेंद्र कोसरिया, श्री मायाराम बंसे, श्री भोजराम मनहरे नियुक्त किए गए थे।

5, कुर्रा बंगोली परिक्षेत्र के लिए प्रभारी

श्री मनविश्राम गिलहरे,श्री तोरण गिलहरे, श्री रुपेश चतुर्वेदी श्री मंतराम बांधे, श्री मनोज आडिल, श्री योगेश नारंग, श्री संतोष कुर्रे श्री नोहर टंडन, श्री चरण बर्मन, श्री मंसाराम, श्री बिसहत कुर्रे, श्री संत नौरंगे आदि बनाए गए थे।
जिनके कुशल और सफल संचालन में सतनामी समाज ने 18 दिसंबर को एक ही दिन लगभग 63 गांव में एक साथ सफलतापूर्वक गुरु बाबा जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया।

ऐसा पहली बार हुआ कि समाज ने इतनी एकजुटता और सादगी से यह कार्यक्रम मनाया इसके लिए सतनाम धाम खरोरा के संरक्षक श्री वेदराम मनहरे, श्री एस एन बांधे, अध्यक्ष सतनाम धाम खरोरा, उपाध्यक्ष श्री अनिल रात्रे, सचिव श्री प्रकाश गिलहरे, कोषाध्यक्ष श्री मनविश्राम गिलहरे, मार्गदर्शक श्री दौवाराम बंजारे, श्री रामकुमार कोसरिया, श्री राजू लाल आडील, श्री बनवारी राम शान, श्री ढेलू राम नारंग आदि वरिष्ठजनों के द्वारा प्रत्येक गांव के भंडारी, साटीदार का स्वागत श्रीफल शॉल और चंदन लगाकर किया गया तथा सभी को आरती पुस्तिका भेंट की गई जिसमें खरोरा परिक्षेत्र के लगभग सभी भंडारी और साटीदार सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए, जयंती के अवसर पर पालो चढ़ाने का समय सायं 4:00 बजे एक साथ नियत किया गया था एवं समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा पालो चढ़ाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था जो की सफल रह, यह एक जुटता सतनामी समाज के वैभव को दर्शाता है, कि किस तरह से यह समाज गुरु बाबा घासीदास के बताएं मार्ग पर चलकर सत्य अहिंसा और धार्मिक चेतना का विकास कर रहा है।

इस कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि किसी भी दल के राजनीतिक नेताओं को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया था तथा 17 दिसंबर को सतनाम संदेश यात्रा खरोरा में निकलने का निर्णय रहा इस निर्णय को कार्य रूप में लाने के लिए सतनाम धाम खरोरा से भव्य सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें सात ध्वजवाहक, सात पंथी दल, अखाड़ा दल एवं क्षेत्र के समस्त सतनामी समाज के लोग श्वेत वस्त्र धारण कर बाबा जी के जय घोष के साथ मंगल भजन पंथी गीत गाते हुए, मानव मानव एक समान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाते हुए नगर भ्रमण किए, सतनाम धाम खरोरा में महाप्रसादी का आयोजन टिकेश्वर मनहरे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...