पत्रकारिता संकल्प: प्रजातंत्र प्रहरियों की एकता के लिए यात्रा! क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए!

Date:

पत्रकारिता बचाओ संकल्प यात्रा पहुँची खरोरा, अब हर जगह दिखने लगी पत्रकारों की एकता

रायपुर – पत्रकारिता बचाओ संकल्प यात्रा रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत खरोरा पहुंची जहां के विभिन्न पत्रकार संगठन एकजुट होकर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन, पत्रकार विश्राम गृह, परिवार के लिए निःशुल्क शिक्षा, बीमा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, ब्लाक स्तरीय आवास, यात्रा में छूट, पेंशन, पत्रकारों के लिए आयोग का गठन, पत्रकारों को झूठे मामलों में षड्यंत्र करके फसाना जैसे कई मामलों पर सार्थक चर्चा हुई।

हम सब एक हैं… के नारों की गूंज 

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ व अन्य पत्रकार व संगठन की एकता दिखाई दी, अब लगता है छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में सभी पत्रकार संगठन के लोग एकता का परिचय देते हुए संगठित होते दिखाई दे रहे हैं। अब लगता है छत्तीसगढ़ के पत्रकार नई मिसाल कायम करके ही रहेंगे, और अपने हक की आवाज संगठित होकर उठाते रहेंगे जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती।

यात्रा का उद्देश्य सभी संगठनों के पत्रकारों से मिलकर उनकी स्थानीय समस्याओं से अवगत हो आपसी बातचीत से समाधान निकालना है ताकि कोने-कोने के पत्रकार अपने मूलभूत अधिकारों के प्रति सजग होकर अपनी मांगों को पूरा कर सकें।

बता दें कि बीते 2 अक्टूबर राजधानी रायपुर में प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों ने एक मंच पर संयुक्त पत्रकार महासभा का निर्माण किया और प्रदेश के पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया, इस उद्देश्य में छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, बालोद के गुरुर, बस्तर के कोंटा और रायपुर के उरला में पत्रकारों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की है।

प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ गजेंद्ररथ ने स्पष्ट किया है की प्रदेश के किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा!

साथ ही उन्होंने सभी तरह के सोशल मीडिया पत्रकारों को भी संरक्षित करने की बात कही और ब्लॉगर रवि शर्मा के साथ हुए पुलिसिया दबंगई की निंदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...