बालोद के पत्रकार संजय सोनी को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, प्रखर पत्रकारिता और सार्थक छत्तीसगढ़ी संवाद के लिए हुए पुरस्कृत।
दुर्ग। रोमन पार्क दुर्ग में आयोजित संवर रहा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में *बालोद जिले के युवा पत्रकार संजय सोनी को प्रखर पत्रकारिता के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सम्मानित किया। वहीं सार्थक छत्तीसगढ़ी संवाद के लिए रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक आरके गांधी द्वारा पुरस्कृत किया गया। श्री संजय सोनी को अखबार और टीवी पत्रकारिता के माध्यम से जनता और शासन-प्रशासन के बीच सार्थक संवाद, ग्रामीण अंचल में जन समस्या के लिए किए गए प्रयास, जन-चेतना, सामाजिक जिम्मेदारी, जनजागरूकता जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।* इस दौरान कार्यक्रम में दुर्ग विधायक ललित चंद्राकर, साजा विधायक ईश्वर साहू, वरिष्ठ पत्रकार ललित साहू मौजूद रहे। वहीं इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार श्री जगदीश देशमुख, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद के अध्यक्ष श्री जयकांत पटेल, वरिष्ठ संपादक, फिल्म लेखक एवं निर्देशक श्री गजेंद्ररथ वर्मा (रायपुर), वरिष्ठ लेखक मोहम्मद समीम (रायपुर), वरिष्ठ पत्रकार राजू दीवान (रायपुर), वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण उपाध्याय, राजकुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, श्री किशोर नाथ योगी, साहित्यकार श्री सुरेश देशमुख, कवि श्री दानेश्वर सिन्हा, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक एवं संगीतकार अशरफी ईमरान सिद्दीकी, साहित्यकार श्री अरविंद यादव, छत्तीसगढ़ी गीतकार एवं लेखक श्री विष्णु कोठारी, संगीतकार श्री कमलेश शर्मा, श्री अंकित देशमुख, पत्रकार सुश्री मीनू साहू, श्री किसन साहू, श्री गिरेश सिन्हा, श्री केशव साहू, श्री कोमल ढीमर, श्री सोहन यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।।