रायपुर के वीआईपी रोड इलाके में देर रात दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और कर सवार विदेशी लड़की पर जो खबरें आ रही थी उस पर बड़ा खुलासा हआ है।
राजधानी समेत पूरे प्रदेश में इस बात की चर्चा हो रही है कि रायपुर में अब रशियन लड़कियां आ रही है और यहां देर रात पब और बार में वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही है. लेकिन वीआईपी रोड में बुधवार रात हंगामा करने वाली युवती के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से रायपुर आई थी।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वो भारत 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर आई थी. उससे बड़ा सवाल और लोगों के बीच चर्चा का विषय ये है कि उजबेकिस्तान से आई युवती को नशे में धुत्त अपनी कार के अंदर गोद में बिठाने वाला भारत सरकार लिखी कार में कौन था!
रायपुर पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस भारत सरकार (DRI) की तेज रफ्तार कार में उज्बेकिस्तान की विदेशी युवती नोदिरा ताशकंद (29), डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक महावीर नगर (थाना राजेंद्र नगर) निवासी भावेश आचार्य (39) था और वो भी नशे में था. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि विदेशी युवती के साथ इस शासकीय अधिकारी का क्या संबंध है! और नशे में धुत्त दोनो कहा गए थे।