तिल्दा के धनसूली में हुआ भव्य आवास मेले का आयोजन
तिल्दा-नेवरा। जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत धनसूली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 17 अक्टूबर को आवास मेले का आयोजन किया गया। इसमें धरसीवा विधायक अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आवास मेले में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, प्रथम किश्त के चेक और नवीन निर्मित आवासों की चाभी सौंपी गई। इस दौरान विधायक अनुज शर्मा ने आवास के हितग्राहियों को समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी, अनुविभागीय अधिकारी आरईएस अमित देवांगन, एडिशनल सीईओ कमलेश साहू , आवास शाखा के अनीष तिग्गा,जिला पंचायत आवास समन्वयक निवेदिता शुक्ला और धनसुली सरपंच राजू ढीढी सचिव संतराम जांगड़े पंच बुगाला लहरे पंच शंकर वर्मा गणेश वर्मा, सनत कुमार यदु शिवकुमार भारती एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।