सिहावा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों की मुड़भेड़, मांदागिरी जंगल मे हुआ गोलीबारी
नगरी से रिपोर्टर देवेन्द्र सेन की खबर।
आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली गोलीबारी
धमतरी पुलिस और डीआरजी द्वारा किया गया नक्सली कैंप को ध्वस्त
गोलीबारी में दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना
धमतरी जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 03 मार्च 2025 को धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांदागिरी के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की टीम लगभग 25-30 की संख्या में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान मांदागिरी के जंगल और पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में आधे घंटे तक मुड़भेड़ हुई जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों द्वारा स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया, जिसके विरुद्ध पुलिस पार्टी और डीआरजी टीम द्वारा भी पेंड़ो की आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की गई। रुक-रुक कर लगभग आधा घंटे तक पुलिस पार्टी और नक्सलियों की फायरिंग होती रही जिसमें लगभग दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है। मुड़भेड़ पश्चात् घटना स्थल की पुलिस पार्टी और डीआरजी द्वारा सघन सर्चिग की जा रही है।
