नगर पंचायत खरोरा के सबसे लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी निशा अरविंद देवांगन को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो गया है।
प्रत्याशी क्रमांक 4 पर कांच का गिलास छाप उनका चुनाव चिन्ह है।
सिबॉल मिलने के बाद से संकल्प पत्र, घोषणा पत्र और निवेदन पत्र की छपाई चालू हो गई है।
इस मौके पर अरविंद देवांगन ने कहा की पूर्व में उनके द्वारा कराए गए सारे विकास कार्य जीर्णशीर्ण अवस्था में आ चुके हैं।
उनकी पहली प्राथमिकता पूर्व में कराए विकास कार्यों का जीर्णोद्धार होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि खरोरा के लिए विकास का एक नया रोड मैप बनाने के साथ ही नगर खरोरा के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और स्वरोजगार जैसे विषयों पर उनका पूरा जोर रहेगा।
साथ ही पुरानी बस्ती खरोरा में जो किसानों का क्षेत्र है जहां आज भी किसानी ही पहली प्राथमिकता है के लिए आवारा मवेशियों का उचित प्रबंध जैसे विषय उनके घोषणा पत्र में शामिल है।
हमने बनाया है… हम ही संवारेंगे!
खरोरा नगर में फिर से विकास की गंगा बहाएंगे!!
:निशा अरविंद देवांगन
देखें वीडियो