11 तारीख को नगरी निकायों में मतदान की तारीख है और यह तारीख तय करेगी, आपका आने वाला 5 साल कैसे बीतने वाला है!
मतदान करने से पहले आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
आइए उन पर चर्चा करते हैं।
अगर आप नगरीय निकायों के मतदाता हैं तो अध्यक्ष और पार्षद चुनने से पहले अपने उम्मीदवार के बारे में एक राय जरूर बनाएं क्योंकि वह आपका स्थानीय व्यक्ति है आप भली भांति उनसे परिचित हैं!
ऐसे में उसे 5 साल अपना नेतृत्व देने के लिए उसकी क्षमता पर चर्चा जरूर करें!
उनके किए हुए कार्यों को देखें दोस्तों के साथ बुजुर्गों के साथ और अंत तक मतदान करने से पहले अपने घर के परिवार जनों के साथ बैठकर यह तय जरूर करें कि आखिर आप किसे 5 साल के लिए अपना नेता चुनने जा रहे हैं?
परिवार में इस बात की चर्चा होनी जरूरी है कि आखिर पूरा परिवार किस व्यक्ति और व्यक्तित्व को अपना प्रतिनिधित्व सौंप रहे हैं।
घर के बड़े बुजुर्गों से चर्चा करें, युवाओं से चर्चा करें, अपने उम्मीदवारों को लेकर फाइव स्टार प्वाइंट का तर्क लगाएं, सारा परिवार मिलकर उन स्टार्स पर गणना करें कि आखिर किस प्रत्याशी को आप पूरा परिवार मिलकर कितने स्टार्स दे रहे हैं और क्यों?
अगर आप इतना करते हैं तो निश्चित ही एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने के साथ ही एक सजग मतदाता भी बनते हैं।
आप जिसे अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं, उस चुनाव का मापदंड क्या होना चाहिए?
प्रशासनिक क्षमता नेतृत्व के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, प्रायः हम देखते हैं कि हमारा चुना हुआ नेता प्रशासन की योजनाओं और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों में कसावट नही कर पता, जिससे जनता को निराशा होती है!
ऐसे में हमारा नेता रौबदार और प्रभावशाली जरूर हो, आपका नगर प्रशासन भी उसे अपना नेता मानता हो!
आपकी शिकायतों, पीड़ाओं को ध्यान से सुनने वाला हो, तर्कशील हो और विपदाओं में भी रास्ता निकालने की चतुराई रखता हो!
अपने कामों को आगे रखकर आपकी जरूरत पर पीछे हटने वाला नेता जन मन की पीड़ा नहीं समझ सकता। नेता ऐसा हो जो जन भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी आलोचना भी सह सके!
अपनी जनता के लिए हर वक्त उपस्थित रहे उनके सुख-दुख में हर तरह से शामिल हो, न केवल सामाजिक बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी परिवारों से जुड़ा हुआ हो, जिसे हम किसी भी वक्त अपने दुख और सुखों में शामिल कर सकें!
और बड़ी बात राष्ट्रीय स्तर पर हर प्रदेश में वहां के प्रदेशवासियों को अपनी परंपरा अपने मापदंड तीज त्यौहार, भाषा व्यवहार संबंधी विशेषाधिकार मिले हुए हैं।
हमारा प्रतिनिधि हमारी परंपराओं हमारे तीज त्योहार हमारी भाषा और भावनाओं को सरलता से समझने वाला होना चाहिए ताकि जनता और नेता के बीच उनके भाव और व्यवहारों से ही समझ और परख की लकीर बनें!
आपके गांव नगर शहर का हो आपसे कई पीढियों से जुड़ा हुआ हो, आप उनके और वह आपके परिवार को जानता समझता हो, ऐसा प्रत्याशी अपने गांव नगर शहर के प्रतिनिधित्व के लिए चुनें!
ध्यान रहे राजनीति एक व्यापार बन चुका है बहुत से लोग केवल व्यापारिक रूप से राजनीति कर रहे हैं!
मतदान करने से पहले जरूर देखें की कहीं आपका प्रत्याशी राजनीति को व्यापार तो नहीं मानता? उनके अपने स्वयं के क्या व्यवसाय हैं?
क्या वे खेती बाड़ी करते हैं किसी व्यापार से जुड़े हैं या कोई नौकरी करते हैं?
आपका प्रत्याशी आर्थिक रूप से संपन्न है और उनकी संपन्नता का कारण उनके परंपरागत व्यापार व्यवसाय हैं तब निश्चित ही ऐसा प्रत्याशी भय भ्रष्टाचार से मुक्त होता है!
अपने प्रत्याशी का सामाजिक गौरव भी जरूर देखें, क्या वह एक बुद्धिजीवी व्यक्ति है? क्या उनके प्रयासों से आपके गांव नगर शहर में पूर्व में विकास काम हुए हैं या किसी भी तरह से किसी बेहतरी के लिए काम किए हैं?
अपने प्रत्याशी का राजनीतिक कद भी जरूर देखें, बीते समय में अपने प्रत्याशी के किए कार्यों और विकास के प्रति उनके नजरिए, युवाओं को लेकर उनकी सोच, मजदूर और किसानों के लिए उनकी योजनाएं,
इन सारी चीजों को जरूर अध्ययन कर ले और तब इस बात की चर्चा भी अपने परिवार के बीच करें और तय करें कि आपका पूरा परिवार किसे मतदान करेगा?