जांजगीर-चाम्पा जिले के थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन में शराब सेवन से हुई 2 लोगों की मौत की गुत्थी को 3 दिन के अंदर सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस छानबीन में यह मामला अवैध संबंध के चलते हत्या का निकला, जानकारी के मुताबिक 26 अक्टूबर 2024 को मृतक रुपेश सांडे उम्र 28 साल ग्राम बुडगहन और मृतक शिवा बंजारे उम्र 19 साल ग्राम बुडगहन थाना बलौदा दोनो की शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया था. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना बलौदा पुलिस को जानकारी मिलने पर मर्ग कायम कर जांच की गई तो मामल अवैध संबंध से उपजे हत्या का निकला।
मृतक के परिजनों और गवाहों ने बताया कि मृतक रुपेश सांडे का गांव के रजनी सांडिल्य के घर आना-जाना था. उसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी और (मृतक) रुपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट करने की जानकारी मिली।
पुलिस ने रजनी साडिल्य और मृतक रुपेश सांडे का मोबाईल सीडीआर का विश्लेषण किया तब पाया गया कि आरोपी रजनी सांडिल्य का रुपेश सांडे और बसंत आडिल से घटना दिनांक को बार-बार फोन से बात हुई है।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो रजनी ने सारी बातें बतादी।
रजनी ने बताया कि कोरोना काल में उनके पति की मौत हो गई थी इसके बाद से वह रूपेश के साथ संबंध में आ गई और वहीं कुछ समय बाद धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक बसंत आदिल से भी संपर्क हो गया बसंत आदिल और रजनी ने अपने बेटों को मितान बदवाया और बसंत का रजनी के घर आना जाना शुरू हो गया जिसकी भनक लगने पर रूपेश ने रजनी से झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी जिसे तंग आकर रजनी ने सारी बातें बसंत को बताई और दोनों ने मिलकर रूपेश को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।
योजना के तहत बसंत ने ऑनलाइन सुहाग आर्डर किया और रजनी को दे दिया जिसे रजनी ने देसी शराब में मिलाकर मृतक रूपेश को पीने के लिए दे दिया जिससे रूपेश की मौत हो गई लेकिन इस घटना में शिवा नाम का रूपेश का दोस्त भी मारा गया है जो रुपेश के साथ उसे दिन शराब पीने बैठा था।
पुलिस ने आरोपी रजनी और बसंत को हिरासत में ले लिया है और रिमांड पर भेज दिया है।
त्रिकोणी अवैध संबंधों की अति ने चार लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी वहीं उन चार लोगों से जुड़ी कई जिंदगियां भी बर्बाद हो गई।
पुलिस हत्या और हत्या के लिए सडयंत्र सहित कई मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।