उपमुख्यमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी
रायपुर: जनसूचना केंद्र एकात्म परिसर कार्यक्रम में शामिल हो कर एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्रों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुलाक़ात किया.
एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया की हमने उप मुख्यमंत्री ज़ी से विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम की मांग की है राज्य मे त्रिभाषा फार्मूला जैसे की अन्य राज्यों मे लागू है उसी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ी का पठन – पाठन होना चाहिए. राज्य मे नई राष्ट्रीय सिक्छा नीति लागू कर दी गई है फिर अभी तक छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम का निर्माण नहीं किया गया है जिसे शीघ्र ही पाठ्यक्रम निर्माण कराये जाने का निवेदन संगठन द्वारा किया गया. इसके आलवा राज्य सरकार द्वारा आठवीं अनुसूची मे जोड़ने हेतु यहां से अभिमत पारित कर केंद्र को भेजनें का भी संगठन ने निवेदन किया. संगठन ने आगे बताया की साय सरकार द्वारा 16 फ़रवरी को विधानसभा मे एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों को रोजगार की घोषणा किया गया था जिसका नोटिफिकेशन भी शीघ्र हि जारी करने की मांग की गई इसके आलावा छत्तीसगढ़ी साहित्यकारो को शहर के भीतर मंच उपलब्ध कराने और सरकारी काम काज मे राजभाषा छत्तीसगढ़ी को अपनाने की मांग संगठन द्वारा किया गया. साथ ही राजभाषा आयोग को स्वतंत्र रुप से स्थापित करने और छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य मे पूर्ण रूप से क्रियान्वयन करने का निवेदन अरुण साव जी से किया गया.
एम ए छत्तीसगढ़ी के सभी मांगो को गंभीरता से उपमुख्यमंत्री ज़ी ने सुना और आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान संगठन के कई डिग्री धारी मौजूद रहे.