सर्वे के नाम पर घर में घुसे, लूट ले गए नगदी जेवर! क्या है पूरा मामला यहां पढ़ें!

Date:

सर्वे के नाम पर घर में घुसे और बंदूक टिका लूटे नगदी-जेवर, बलौदाबाजार में पटवारी के घर पर महिला और पुरुष ने दिया वारदात को अंजाम।

नगर के रिसदा रोड स्थित काली मंदिर के समीप निवासरत ग्राम डोगरीडीह के पटवारी जीवन दास मानिकपुरी के बलौदाबाजार स्थित घर में अज्ञात महिला, पुरुष द्वारा सर्वे के नाम पर लूट की घटना को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पटवारी की पत्नी को सर्वे के नाम पर पहुँचे लोगों ने उसके हाथ पैर बांध कर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल सूचना पश्चात वहाँ पहुँचे सिटी कोतवाली का अमला जाँच में जुटा हुआ है। बंदूक और धारदार हथियार टिकाकर किए गए बारदात से दहशत का माहौल है। मामले के संबंध में पटवारी की पत्नी पीड़िता भुनेश्वरी मानिकपुरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 से 12 बजे के आसपास सर्वे के नाम से एक महिला और पुरुष घर पहुंचे हुये थे। इस दौरान पीड़िता से सर्वे करने के लिए आधारकार्ड और राशनकार्ड की मांग की गई, जब महिला पीछे मुड़कर घर के अंदर जा रही थी इसी दौरान अज्ञात महिला पुरुष द्वारा उसके सिर में बंदूक और धारदार हथियार टिकाकर उसके साथ मारपीट किया। पश्चात उसके हाथ पैर को बांधकर लॉकर की चाबी मांगा जिनके बाद घर के अलमारी में रखे तकरीबन 2 लाख के जेवरात सहित 20 हजार नगदी को लेकर रफूचक्कर हो गए। इस दौरान लुटेरों ने पीड़िता को दुप्पटा और स्कार्फ से बांधकर बाहर से कुंडी लगा दिया था। यद्यपि पीड़िता ने इसके बावजूद जैसे तैसे बंधन को खोलकर मामले की जानकारी अपने पति को दिया। आनन फानन में पति घर पहुंचा और पत्नी के साथ पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दिया गया। इधर इन घटना में पीड़िता के सिर में 5 टांके लगे है।

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस की सायबर और कोतवाली पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय झा ने इस घटना की पुष्टि कर विवेचना जारी रहने की बात कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...