रायपुर जिला के खरोरा तहसील में कोटवारी जमीन बेचने का मामला स्थानीय पत्रकारों ने जोर शोर से उठाया था, इस मामले पर राजस्व के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रजिस्ट्री निरस्त करने के साथ ही इस तरह की घटनाओं के लिए कड़ाई से कार्रवाई के आदेश दिए।
इस मामले में पटवारी तहसीलदार सहित एसडीएम को भी मार्क किया गया की कैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर बड़ा संदेश दें।
मामला खरोरा तहसील के सिर्री ग्राम पंचायत का है जहां कोटवार को दिया गया धारणाधिकार की जमीन कोटवार के द्वारा फर्जी तरीके से गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया था इस मामले में खरोरा के स्थानीय पत्रकार तत्कालीन पत्रिका संवाददाता और प्रेस क्लब खरोरा अध्यक्ष संदीप सोनी ने लगातार जांच कर इसका खुलासा किया और अंततः इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्री निरस्त कर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश राजस्व कार्यालय से मिला, इस आदेश पर अब तक कानूनी कार्यवाही तो शुरू नहीं हुई लेकिन रजिस्ट्री निरस्त कर जमीन पूर्ववत कर दिया गया है।
खरोरा इलाके में इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं, भूमाफिया इलाके में चारागाह सीलिंग और कोटवारी जमीन को कब्जाने में लगे हैं, सिर्री गांव में कोटवारी जमीन खरीदार से बात करने पर पता चला कि किसी बड़े भू माफिया ने उसे जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करने का लालच दिया था, उक्त जमीन कुछ सालों बाद भूमिया को हस्तांतरित कर दी जाती, इसके पीछे भू माफियाओं की एक बड़ी टीम काम कर रही है।
खरोरा नगर पंचायत राजधानी से लगा तेजी से विकास करता क्षेत्र है, जहां एमिटी और आफ्ट जैसे विश्व स्तरीय कॉलेज है ऐसे में भूमाफियाओं की नजर तहसील के आसपास के गांव में टिकी हुई है और लगातार जमीनों के गोलमाल का काम जारी है, जिसमें राजस्व के कर्मचारी अधिकारी भी गुपचुप तरीके से शामिल हैं, जिसका खुलासा आए दिन अखबारों में होते रहे हैं।
खेती जमीनों पर प्लाटिंग का खेल भी नगर पंचायत क्षेत्र में अनवरत जारी है, वहीं आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी भू माफिया एकड़ के भाव जमीन खरीद कर प्लाटिंग कर स्क्वायर फीट में बेच रहे हैं और भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
एक किसान से चर्चा करने पर पता चला कि उसने जो जमीन 20 लाख रुपए एकड़ में बेची थी उसे भू माफिया ने प्लाटिंग कर तीन करोड़ में बेचा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरह का खेल चल रहा है, साथ ही यह भी जानकारी लगी है की शासकीय जमीनों पर भी अवैध तरीके से भू माफिया कब्जा कर रहे हैं जिसके चलते नगर में शासकीय उपयोग के लिए जमीनों की स्थिति शून्य होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर लगातार शहरीकरण के कारण जनसंख्या का दबाव भी बढ़ रहा है जिससे क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं।
कुकुरमुत्ता की तरह कालोनियां रातों-रात डेवलप हो रहे हैं जिन पर नाम मात्र की कार्रवाई होती है और फिर सब शांत हो जाते हैं।
नगर पंचायत क्षेत्र लगातार अवैध अतिक्रमण की जद में है, जहां रेरा के नियमों के विरुद्ध कॉलोनी बनाई जा रही हैं और लोग बेधड़क खरीद भी रहे हैं नियमों की जानकारी के अभाव में और शहरीकरण को देखते हुए मुनाफा कमाने का लालच इस तरह अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रहा है, जिस पर राजस्व विभाग को संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, इस मामले में कलेक्टर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश उनके द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिया गया है।
सिर्री कोटवारी जमीन मामले में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने पत्रकारों की सराहना की है और इलाके में इस तरह के मामलों पर सजग रहने और निडर होकर जनहित के मुद्दों पर जनपक्षीय कार्य करने के लिए प्रेस क्लब खरोरा को बधाई दी है।