छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा काले हीरे का सबसे बड़ा ठीहा, कोरबा जो रोशनी से नहला देती है अपने प्रदेश के साथ ही आसपास के कई प्रदेशों को, जिसे जाना जाता है विदेश में भी जिसे माना जाता है काले हीरे के लिए…
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा जिला में शानदार सांस्कृतिक आयोजन करने जा रही है जहां पर राउत नाचा, सुआ, करमा, पंथी का मनोरम महोत्सव मनाया जाएगा कोरबा के दीपका में मनाए जाने वाले इस महामहोत्सव के लिए तैयारी जोरसोर से जारी है।
23 दिसंबर को यह शानदार आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और भू स्थापित संघर्ष समिति द्वारा आयोजित की गई है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से कला साहित्य और संस्कृति के शीर्ष एक मंच पर दिखेंगे।
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आम जनमानस में इसके वैभव को परोसने के क्रम में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना हर साल इस तरह के आयोजन करती है, इसका एकमात्र लक्ष्य होता है की पूरा प्रदेश पूरे भाव के साथ अपने सांस्कृतिक धरोहरों को स्वीकार करें, सम्मान करें और अपनी आने वाली पीढियों को हस्तांतरित करें।
इस महामहोत्सव के लिए छत्तीसगढ़ के चिर परिचितों को नेवता देने का क्रम लगातार जारी है, कोरबा जिला के सेनानी लगातार इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जुटे हुए हैं कुछ दिन पहले रायपुर में उन्होंने छत्तीसगढ़िया वाद के चिर परिचित दबंगस्वर ठाकुर राम गुलाम सिंह को उनके घर पर जाकर सह सम्मान कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र दिया, तो वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ी राजभाषा के लिए लगातार संघर्षरत छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की अध्यक्ष लता राठौड़ को भी बिलासपुर स्थित उनके निवास में पहुंचकर कोरबा CKS की टीम ने नेवता पाती सौंपा।
राजधानी रायपुर से भी बड़ी संख्या में फिल्मकार, पत्रकार, साहित्यकार और कला से जुड़े हस्तियों की बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यक्रम में होने वाली है।
इस मौके पर कला साहित्य संस्कृति से जुड़े नामचीन लोगों का सम्मान भी किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी उनके योगदान को याद रखें।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले टीमों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे साथ ही एक बड़ा संदेश छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहरों को लेकर यह कार्यक्रम देने वाला है।