स्कूल के लइका मन छेरछेरा मांग के सकेले रहिन धान, बेच के गुरुजी पी दिस दारू! माते परे रहीस…देख ले!

Date:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र से एक और शिक्षक की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में सोया हुआ दिखा। यह घटना राज्य के शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा को फिर से सवालों के घेरे में डालती है।

बता दें कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में कई शिक्षक अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के उदाहरण सामने आए हैं, जिनमें से कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया था धान
जानकारी के अनुसार, इस शिक्षक ने शराब खरीदने के लिए बेहद घटिया तरीका अपनाया। छेरछेरा पर्व के दौरान, स्कूल के बच्चों ने गांववासियों से धान इकट्ठा किया था और यह धान स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया था।

लेकिन शिक्षक ने उस धान को बेचकर शराब खरीद ली और फिर नशे की हालत में स्कूल में ही पड़ा रहा। इस तरह के मामलों से न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है।

दोषी शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई?
यह घटनाएं शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती हैं। विभाग को इन मामलों में गहन जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हों।

जहां सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए नई योजनाएं लागू कर रही है, वहीं कुछ शिक्षकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इन प्रयासों को कमजोर कर रही हैं। अब यह देखना बाकी है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...