छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.ed सहायक शिक्षकों की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। इनके द्वारा रविवार, 19 जनवरी को किए गए चक्काजाम किया गया था। इस दौरान इनकी पुलिस से जमकर झूमाझटकी हो गई थी, कई शिक्षक घायल हो गए थे। अब उस मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के खिलाफ FIR और दर्ज कर ली है।
शिक्षकों ने मरीन ड्राइव पर किया था चक्काजाम
जानकारी के मुताबिक बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने रविवार को रायपुर के तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) पर प्रदर्शन किया था। जिसमें उनकी पुलिस से खूब झूमाझटकी हुई थी। पुलिस ने भी बेरहमी से शिक्षकों के प्रदर्शन का कुचला था। कई महिला शिक्षक बेहोश हो गईं थी। टीचर्स ने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और बैड टच करने का आरोप लगाया था।
शिक्षकों ने 10 घंटे किया था प्रदर्शन
बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने समायोजन (एडजस्टमेंट) की मांग को लेकर 10 घंटे तक चक्काजाम किया था। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिजन शामिल हुए थे। जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी बहाली की मांग की थी।
पुलिस ने रात में प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती हटाया
प्रदर्शनकारी शिक्षकों को हटाने के लिए पुलिस ने रात 10 बजे सख्ती दिखाई और उन्हें खींचकर बसों में भरकर तेलीबांधा से हटा दिया। इस घटना को लेकर पूर्व सीएम बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर साय सरकार पर निशाना साधा है।