रिकेश पर CKS पड़ा भारी! तालाब नामकरण मामले में घोषणा रद्द!
भिलाई में विधायक रिकेश सेन द्वारा बिहार कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर कुरूद के नकटा तालाब को शारदा सरोवर करने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस मामले पर आपत्ति दर्ज कराई और इलाके के सेनानी पहुंच गए विधायक के घर, फिर क्या था बवाल तो होना ही था, सवालों के बीच बवालों का माहौल भी बन गया।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सवाल दागे कि जिस तालाब का नाम पहले से ही छत्तीसगढ़ के पंथी पुरोधा स्व. देवादास बंजारे को समर्पित हो चुका है उसे परप्रांत की पुरोधा के नाम करने की घोषणा आखिर क्यों की गई।
स्वालों के जवाब देने से बंचते हुए विधायक रिकेश सेन से अपनी गलती स्वीकार की और आश्वस्त किया की गलती सुधार ली जाएगी।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों समेत कुरूद के ग्रामीण और पार्षद ने भी इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई और रोष जताया।
इस मामले में विधायक ने कहा की मुझे नही मालूम था इसलिए गलती हो गई, जब वे किसी और तालाब या रोड को शारदा सिन्हा जी के नाम पर करने की बात कह रहे थे तब सेना ने आपत्ति जताई और छत्तीसगढ़ में उनके नाम पर कुछ भी नामकरण करने के विचार पर भी आपत्ति की, क्योंकि छत्तीसगढ़ में उनका कोई योगदान नहीं, सेनानियों ने स्व.शारदा सिन्हा जी का सम्मान करने की बात कहते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में नामकरण सम्मान का पहला अधिकार प्रदेश के लोककलाकारों का है।