बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार स्थित केंवटपारा में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें एक घर का छज्जा अचानक गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना हिंदू नव वर्ष के उत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के कारण हुई, जिसमें डीजे की तेज आवाज और भारी बेस के कंपन से पुराना छज्जा ढह गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8:30 बजे हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा केंवटपारा पहुंची थी। इस दौरान डीजे की तेज आवाज और धमाकेदार बेस से आसपास के मकानों में कंपन होने लगा। इसी दौरान टुकेश केंवट के घर का पुराना और कमजोर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में वहां खड़े 5 लोग आ गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान की संरचना पहले से ही कमजोर थी, जिसे लापरवाही से नजरअंदाज किया गया।
ज्यादा आवाज और बेस से गिरा छज्जा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अत्यधिक आवाज और बेस के कारण ही यह हादसा हुआ। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों ने बेलगाम डीजे और शोर-शराबे के खिलाफ नाराजगी जताई है। फिलहाल, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और घायलों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।