पहले बेटे को मारा, फिर खुद लगा ली फांसी…
रिपोर्टर देवेन्द्र सेन की खबर
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़रा का मामला है जहां डिप्रेशन में एक युवक ने पहले अपने मासूम बेटे को मारा फिर खुद ही फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी, अर्जुनी पुलिस जांच मे जुटी है।
ग्राम बोड़रा मे रामनवमी की शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक पिता ने अपने ही बेटे की जान लेकर खुद आत्महत्या कर लिया। मृतक पिता गोपेश्वर साहू अपने बेटे हेयांश साहू और पत्नी के साथ रहता था, वह अपने बेटे हेयांश से बहुत प्यार करता था।
गोपेश्वर साहू का व्यवहार गांव के सभी लोगो के साथ काफ़ी अच्छा था वह पहले चॉइस सेंटर व दूध डेयरी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था।
आशंका जताई जा रही है कि उनके परिवार में कुछ अनबन था जिस वजह से वह शराब का आदी हो चुका था इस वजह से वह धीरे धीरे डिप्रेशन में जाने लगा इसी बीच उसके घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई और डेयरी व चॉइस सेंटर को बंद कर दिया।
रामनवमी की शाम जब अधिकांश लोग गांव के पूर्व सरपंच के बेटे के बारात में गये थे उसी दरम्यान गोपेश्वर साहू ने अपने बेटे को पहले मारकर बाद में केबल वायर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।
इस घटना से गांव के लोग अचंभित हैं, गांव में तरह तरह की चर्चा चल रही है कि आखिरकार गोपेश्वर ने अपने बेटे को क्यों मारा होगा?
इस घटना के बाद अर्जुनी पुलिस जांच में जुट गई है वही मृतक की पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
पिता पुत्र की मौत की इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।