JCP के अमित बघेल पर सामाजिक द्वेष फैलाने का आरोप, उनके ही संगठन के युवा कर रहें आरोप का समर्थन…पढ़िए पूरी खबर!

Date:

छत्तीसगढ़िया वाद पर विवाद!
जमाना wtsp पर चर्चा का है नगर खरोरा में खरोरा ग्रुप नाम से संचालित एक wtsp ग्रुप में JCP अध्यक्ष अमित बघेल के एक पोस्ट पर बनी प्रदेशवाद की खबर पर युवाओं ने दिन भर प्रतिक्रिया दी!
दरअसल सिमगा के एक गांव खिलोरा में एक किसान को राइस मिल संचालक द्वारा पिटाई कर दी जाती है जिसके बाद जेसीपी अध्यक्ष उनसे मिलने जाते हैं और अपने FB पर पोस्ट करते हैं…

इस पोस्ट पर खबर बनती है और वायरल होती है जिस पर wtsp ग्रुप में भी चर्चाएं होती है और अमित बघेल के इस विचार पर उनके ही संगठन CKS के रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा आपत्ति करते हुए लिखते हैं…

बहुत से बुद्धिजीवी इस खबर पर बात करते हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, जैसे नगर खरोरा सिख समाज के युवा अध्यक्ष राजा भाटिया यह कहते हैं…

तो नगर का समाचार एजेंट श्याम अग्रवाल अमित बघेल पर आरोप लगाते हैं की यह द्वेष फैला रहे हैं उनकी यह प्रतिक्रिया निकल कर आती है…

और इस तरह बहुत से साथी उन्हें समर्थन करते हैं की अमित बघेल ने यह बात गलत कही है जिनमें खरोरा खंड से CKS अध्यक्ष अजय देवांगन भी सहमत होते हैं!

इस तरह अमित बघेल का मारवाड़ी भगाओ अभियान छत्तीसगढ़ में हो इस बात से उनके ही संगठन से जुड़े युवा इत्तेफाक नहीं रखते?

अब ऐसी स्थिति में कहा जा सकता है की या तो अमित बघेल छत्तीसगढ़ के सर्व समाजी युवाओं के बीच नफरत बो रहे हैं या फिर इनके ही संगठन के युवा इनके विचार से सहमत नही हैं?

कांग्रेस नेता बबलू भाटिया ने क्या लिखा है आप वह भी पढ़ें जिसका समर्थन CKS के नेता कर रहे हैं…

इस बात को लेकर CKS प्रदेश संगठन में चर्चा होनी चाहिए की जिस परदेशिया भगाव के नारे के साथ उनका संगठन काम कर रहा है उससे उनके ही जिला पदाधिकारी सहमत नही हैं?

वहीं खरोरा ग्रुप के चर्चा में जिन युवा साथियों ने समाज, जात और वर्ग विशेष बुरा नही होता, की बात कही है के लिए नगर के समुदाय विशेष के युवा नेता ने आरोप लगाया है की जब आतंकवाद की बात आती है तब इन्हें वर्ग विशेष ही आरोपी लगता है? उन्होंने कहा के लोगों के दोगले चरित्र के कारण ही देश समाज और युवा पीढ़ी गर्त में जा रहा है!

दूसरी ओर हिंदुत्व के मुद्दे पर CKS का विचार है की राष्ट्रवाद के नाम पर राज्य विशेष छत्तीसगढ़ के संसाधनों की लूट मची है, आम छत्तीसगढ़ियों का शोषण हो रहा है, हथबंद खिलोरा में किसान खोरबहरा जयसवाल के आरोपियों को सजा देने के लिए अमित बघेल ने SDM कार्यालय घेरा था वे बार बार राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल को बाहरी मारवाड़ी कह रहे थे, अपने संबोधन में वे बार बार बाहरी भगाओ की बात कर रहे थे और उनका यही पदाधिकारी वहां मंच पर उनकी बातों पर ताली बजा रहा था और बाहरी भगाओ का नारा लगा रहा था दूसरी ओर अपने ही नगर क्षेत्र में उसकी विचारधारा बदल जाती है?
यह CKS संगठन के किस रूप का प्रदर्शन है, आम सेनानी समझ नही पा रहे होंगे?

खैर, प्रदेशवाद किसी जाति धर्म और समुदाय के लोगों की भावनाओं पर चोंट नही करना चाहता।
और देशिया, परदेसिया की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हुए इस मिट्टी से प्रेम करने, सांस्कृतिक और भाषाई समर्पण की आशा उन सभी परिवारों से रखता है जो कहीं से भी आकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में बसे हैं। आखिर में CKS और JCP के कर्ताधर्ताओं से यही कहूंगा की जब आपका पदाधिकारी ही आपसे सहमत नही तो आप आम छत्तीसगढ़िया युवाओं में देशी परदेशी का नफरत बोना बंद करें, छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए काम करें…

आपका जिला अध्यक्ष जो कह रहा है उस पर विचार करें! मजे की बात यह रही कि इस खबर पर ग्रुप में जुड़े लगभग 300 लोगों में से सिर्फ उन्ही लोगों ने प्रतिक्रिया दी जो वर्ग विशेष से है, आम तेली, कुर्मी, सेन, निर्मलकर, देवांगन या छत्तीसगढ़ के बाहुल्य समाज से किसी ने कोई प्रतिकिया नही दी! फिर क्या ऐसे में यह माना जाए की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल की विचारधारा से आम छत्तीसगढ़िया वास्ता ही नही रखता या कुछ और?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...