भाई भाई का खूनी खेल, छोटे भाई ने बड़े भाई को पत्थर से कुचला
नगरी से रिपोर्टर देवेन्द्र सेन की खबर
मामला नगरी थाना क्षेत्र का।
नगरी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छिपली का यह मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात के समय खाना बनाने को लेकर दोनों भाईयो में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पहले दोनो में हाथापाई हुई फिर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर पत्थर से वार कर चोटिल कर घायल कर दिया जिससे बड़ा भाई जमीन पर गिर गया। इस हाथापाई में छोटे भाई को भी चोट लगी जिसके बाद अपने बड़े भाई को वही पर अकेला छोड़कर अपना इलाज कराने नगरी के शासकीय अस्पताल चला गया।
अस्पताल से लौटने के बाद जब उसने बड़े भाई को देखा तो वह जमीन पर ही बेसुध पड़ा मिला जिसे देखकर उसने पड़ोसियों की सहायता से रात में ही नगरी के शासकीय अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर को दिखाया, जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा के चिंताराम नवरंग का बड़ा पुत्र कन्हैया लाल नवरंग उम्र 42 वर्ष एवं छोटा पुत्र पानेश कुमार नवरंग उम्र 40 वर्ष दोनो भाईयो का झगड़ा हुआ जिसके बाद यह खूनी संघर्ष हुआ।
नगरी में पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि सर में गहरी चोट लगने एवं अत्यधिक मात्रा में खून बहने के कारण यह मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है ।वही पोस्टमार्टम करने के पश्चात लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है।
