तालाब में मिला नरकंकाल, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
नगरी से देवेन्द्र सेन की खबर
धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरेगांव के एक तालाब में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि यह नरकंकाल दो लकड़ी के खंभों से बंधा हुआ है और उसके ऊपर दो नग सीमेंट के फेंसिंग पोल को रखा गया है, जिस कारण शव पानी के अंदर ही डूबा हुआ था अब गर्मी के वजह से तालाब में पानी सूखकर कम होने लगा तब यह नरकंकाल दिखाई दिया जिस पर लोगो की नजर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ है।
ऐसा लगता है कि हत्यारे ने बड़ी ही चालाकी से हत्या करने के बाद लाश को छुपाने के लिए यह कारनामा किया होगा।
सूचना मिलते ही नगरी थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्शीश में जुट गई है।
फिलहाल नरकंकाल की पहचान नहीं हो पाई है और इसकी शिनाख्ती करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है, पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा और आगे की जानकारी मिल पाएगी।