छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा 22 को होगी रिलीज़…प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने क्या कहा…पढ़िए!

Date:

22 नवंबर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म बेटा के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और फिल्म से जुड़े सदस्य मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब में अपनी फिल्म की जानकारी साझा की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान फिल्म के निर्माता निर्देशक चंद्रशेखर चकोर ने बताया बताया कि इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में उन्होंने अपने बेटे पुमंग राज को कास्ट किया है क्योंकि फिल्म की कहानी में एक हल्के उम्र के नायक की जरूरत महसूस की जा रही थी, लिहाजा उन्होंने पहले भी बाल कलाकार का अभिनय कर चुके अपने पुत्र पुमंग राज को कास्ट कर लिया। पुमंग राज के अपोजिट अभिनेत्री हेमा शुक्ला नजर आएंगी।

प्रेस वार्ता में चंद्रशेखर चकोर के अलावा फिल्म की चरित्र अभिनेत्री लेखा श्री और शालिनी विश्वकर्मा भी शामिल रही, इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे फिल्म के वितरक अलक राय ने जानकारी दी कि लगभग 30 सेंटरों में इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है और यह फिल्म छत्तीसगढ़ की पारंपरिक झलक अपने संग लिए हुए हैं और छत्तीसगढ़ के बाहुल्य यादव समाज पर केंद्रित है।

इस फिल्म में लाठी का एक्शन दृश्य है जो काफी रोमांचक है। फिल्म के एक लोरी गीत की खूब तारीफ करते हुए कलाकारों ने बताया कि वह गीत यूट्यूब पर ट्रेंडिंग पर है और यह गीत फिल्म की जान भी है। फिल्म के अभिनेता पुमंग राज ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की क्योंकि उनके पिता यानी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक चंद्रशेखर चकोर स्वयं एक अच्छे अभिनेता है तो जाहिर सी बात है कि उनमें भी अभिनय का गुण होगा, उस अभिनय के गुण को उन्होंने बखूबी उतारने की पूरी कोशिश की है। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम ने अपनी फिल्म बेटा को मया दुलार देने की अपील की।

राजभाषा छत्तीसगढ़ी स्थापना दिवस सप्ताह पर यह फिल्म जरूर देखें और छत्तीसगढ़ी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें: गजेंद्ररथ गर्व, प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन CFA 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग: 286 प्रकरणों की समीक्षा…जानिए क्या थे मामले!

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक,...

ACB ने अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा… पढ़ें पूरा मामला!

रायपुर: इंद्रावती भवन में एसीबी की टीम ने मछलीपालन...