छत्तीसगढ़िया वाणिज्य, उद्योग महासंघ प्रदेश अध्यक्ष व CPM प्रमुख के बीच क्या बातचीत हुई…पढ़िए
गुरुवार की सुबह खरोरा में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर वर्मा ने छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व से भेंट की और खरोरा में छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को संगठित करने सहयोग मांगा।
दरअसल खरोरा में सिलयारी आश्रम वाले गुरुजी द्वारा श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन जीवन देवांगन परिवार द्वारा आयोजित है, गुरुजी का आशीष लेने पहुंचे शेखर वर्मा और गजेंद्र रथ ने समय का सदुपयोग करते हुए प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों की दशा दिशा पर विचार विमर्श किया।
बतादें की वर्ष 2013 से प्रदेश में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ पंजीकृत है और लगातार स्थानीय व्यापारियों के हित में काम कर रही है वहीं वरिष्ठ पत्रकार और लेखक गजेंद्र रथ भी मीडिया क्षेत्र से जुड़े छत्तीसगढ़िया मीडियाकर्मियों को एकजुट करने में लगे हैं।
लगातार प्रदेश में स्थानीयता का भाव और भाषा संस्कृति की गरिमा बढ़ रही है ऐसे में दो महासंघ के प्रदेश प्रमुखों के बीच चर्चा किसी नए बदलाव के लिए रणनीति हो सकती है।
छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा प्रादेशिक व्यापारियों के लिए प्रतिवर्ष एक बड़ा आयोजन करती है जिसमें प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की उपस्थिति और उद्योग विभाग के शीर्ष शामिल होते हैं, इस वर्ष उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी ने महासंघ का आतिथ्य स्वीकारा था और एक इस बढ़ी पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए सरकार से हर संभव मदद की घोषणा की थी ऐसे में महासंघ लगातार अपने व्यापारी साथियों के हित में काम कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों को छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ से जुड़ने की अपील की है।
वहीं पत्रकार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ भी लगातार प्रदेश की सांस्कृतिक और भाषाई लड़ाई जारी रखे हुए हैं, आज छत्तीसगढ़ी को प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने सरकार बाध्य हुई है इसमें गजेंद्र रथ का भी योगदान है और लगातार अपनी टीम के साथ गजेंद्र मैदान में डटे हुए हैं।
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के कई मामलों और परिस्थितियों पर चर्चा हुई साथ ही भविष्य में छत्तीसगढ़ियों के हित में किए जाने वाले काम की रणनीति भी बनी जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी।