रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से की गई है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी किरण सिंह देव ने पैकरा पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बागी तेवर बने निष्कासन की वजह
हाल ही में बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। हीरामुनि निकुंज को जिला पंचायत अध्यक्ष और धीरज सिंह देव को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
हालांकि, चुनाव से पहले भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, लेकिन पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने पार्टी लाइन से अलग हटकर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय दावेदारी ठोकी। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निष्कासन का फैसला लिया।
भाजपा का यह कड़ा फैसला पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने की मंशा को दर्शाता है। वहीं, सिद्धनाथ पैकरा के आगे की राजनीति को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।