कोसमंदा के स्कूलों में शिक्षक नहीं मिले, बीईओ ने खुद ही कराई प्रार्थना
पलारी | शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए पलारी विकासखंड के बीईओ केएन वर्मा ने लगातार दूसरे दि मंगलवार को भी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला कोसमंदा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा के शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं मिले। शिक्षकों की अनुपस्थिति को देखते हुए बीईओ ने नाराजगी जताई और खुद ही बच्चों को प्रार्थना कराया। बीईओ ने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।
परीक्षा का समय नजदीक है, ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस लापरवाही के कारण अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गबौद के शिक्षक अशोक साहू बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। शासकीय प्राथमिक शाला छड़िया, कौड़िया, मतवारी, और सुंदरी (म) के शिक्षक समय पर उपस्थित मिले। बीईओ ने इन शिक्षकों के समय पर आने और बच्चों को अच्छे से पढ़ाने की सराहना की।