छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों में विवाद इस कदर बढ़ रहा है कि भाजपा और कांग्रेस के छात्र संगठनों को सक्रिय होना पड़ रहा है!
मिली जानकारी अनुसार 16 नवंबर की रात यूनिवर्सिटी कैंपस हॉस्टल में छात्रों के दो समूह आपस में लड़ पड़े जिसके बाद मामला इतना बड़ा हो गया की छात्रों में चाकूबाजी होने की खबर भी सामने आई, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विवाद पर संज्ञान लेकर मामला शांत कराया पर छात्रों के एक पक्ष ने अपने साथ अन्याय और एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ABVP और NSUI को शिकायत कर दी फिर क्या था दोनों ही संगठन के छात्र नेता एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंच गए और मामले में एकपक्षिय कार्रवाई के आरोप लगाकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया, भारी नारेबाजी और जिंदाबाद,मुर्दाबाद के बीच वाइस चांसलर से मिलने और अपनी बात रखने को लेकर छात्र नेता अड़ गए, मौके पर स्थानीय पुलिस बल तैनात रहें इस बीच ABVP के प्रदेशमंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा की कैंपस में चाकूबाजी हुई है और आरोपी को बचाया जा रहा है, एमिटी के वाइस चांसलर पीयूषकांत पांडे ने इस मामले पर कहा, की छात्रों का आपसी झगड़ा था जो सुलझा लिया गया है।
बता दें कि एमिटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी कैंपस है जहां देश और विदेश से भी छात्र छात्राएं कई विषयों की पढ़ाई करने आए हुए हैं, कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल है जहां विद्यार्थी रह कर पढ़ाई करते हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में चाकूबाजी! ABVP, NSUI ने खोला मोर्चा…पढ़िए पूरी खबर!
Date: