छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा में स्थित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एमिटी यूनिवर्सिटी में तथाकथित चाकू बाजी और विवाद का मामला शांत हो गया है, दरअसल यहां दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था की 16 तारीख की रात दोनों के बीच हाथापाई और चाकू बाजी होने की कथित बात पता चली थी जिसे लेकर एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया था ABVP के छात्र नेताओं ने आरोप लगाया था की डीन विमलेश चौहान आरोपी छात्र के पक्ष में एकपक्षीय निर्णय लेकर पीड़ित छात्र और उसकी टीम को प्रताड़ित कर रहा था जिस पर यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार दो दिनों तक एबीवीपी के छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया जिसमें एबीवीपी से जुड़े एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अमित मनहरे, प्रदेशमंत्री ABVP यज्ञदत्त वर्मा विराट द्विवेदी, प्रांत संयोजक ABVP सहित संगठन के पदाधिकारी ने वाइस चांसलर से डीन को हटाने की दरखास्त की थी इस पर कड़ा निर्णय लेते हुए डीन विमलेश चौहान को हटा दिया गया है, इसके बाद कॉलेज का विवाद खत्म हो गया।
इस मामले में कॉलेज के विद्यार्थियों ने छात्र नेता अमित मनहरे सहित छात्र संगठन एबीवीपी का धन्यवाद किया, वहीं ABVP ने छात्रों के हित में हमेशा तत्परता से कार्य करने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर छात्र नेता अमित मनहरे ने इस पूरे मामले पर कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी परिवार में किसी भी छात्र को किसी तरह से कोई परेशानी हो तो वह उनसे बात कर सकते हैं, वे हर कदम छात्रहित में तैयार हैं।