खरोरा तहसील के ग्राम बेलदार सिवनी में गुरु पर्व पर शानदार सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया गया सतनाम सेना के खरोरा तिल्दा परिक्षेत्र के प्रमुख पप्पू पुरैना सतनामी के नेतृत्व में यह शानदार गौरवशाली आयोजन हुआ नगर खरोरा के रेस्ट हाउस से सतनाम शोभा यात्रा की रैली निकलकर बेलदार सिवनी के जोड़ा जैतखाम में पहुंची।
इस वैभवशाली आयोजन के साक्षी पूरा नगर खरोरा तिल्दा परिक्षेत्र और ग्राम बेलदार सिवनी के ग्राम वासी बने, कार्यक्रम में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के वंशज बाल दास साहेब और उनके पुत्र शामिल हुए इस मौके पर सतनामी समाज सहित क्षेत्र के सर्व छत्तीसगढ़िया समाज ने गुरु बाबा को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
इस गौरवशाली आयोजन में बाबा बाल दास साहब ने मानव समाज को शांति का संदेश दिया और गुरु बाबा के मनखे मनखे एक समान के थे सूत्र वाक्य को आत्मसात करने की संत समाज और मानव समाज से अपील की।
इस मौके पर भारी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयाई और सतनाम सेना के सदस्यों की उपस्थिति रही।
बताते चले की अखिल भारतीय सतनाम सेना, सतनामी समाज के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को अक्षुण रखने के लिए संचालित की जा रही है, जिसका मूल उद्देश्य गुरु बाबा घासीदास के बताएं मार्ग पर चलकर मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने की है।
इस मौके पर गुरु सौरभ साहेब ने सर्व मानव समाज को सत्य के मार्ग पर चलकर आत्म चिंतन और सभी जाति धर्म और समुदाय के लिए एका भाव रखने की अपील करते हुए प्रथम पूज्य गुरु बाबा घासीदास को नमन किया गया।
सतनाम शोभायात्रा का आयोजन सतनाम सेना के खरोरा तिल्दा इकाई प्रमुख पप्पू पुरैना सतनामी ने किया जिसके लिए सर्व मानव समाज और सतनाम सेवा प्रमुख ने उन्हें बधाई दी।
देखिए शानदार अखाड़ा का प्रदर्शन और शोभायात्रा की झलकियां इस वीडियो में…