खरोरा: रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान निजात के तहत AAFT यूनिवर्सिटी में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, खरोरा थाना प्रभारी दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित नशे को न ज़िंदगी को हां टैग लाइन के साथ इस अभियान का मसौदा रखा गया और युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों का भयंकर परिणाम बताया गया इस मौके पर आफ्ट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रबंधन के साथ निजात को निष्कर्ष तक ले जाने उद्देशित किया गया साथ ही थाना प्रभारी दीपक कुमार पासवान ने इस अभियान को रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा निर्देशित नशे के खिलाफ और जिंदगी के साथ रिश्ता जोड़ने वाला महाअभियान बताया और स्टूडेंट्स को कई तरह की जानकारियों के साथ अपील करते हुए नशे से दूर रहने आग्रह किया।
निजात अभियान ने दिलाया था अमेरिका में मेडल
2011 बैच के IPS संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए प्रदेशभर में चर्चित हुए थे। नशे के खिलाफ उनका अभियान “निजात” सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में भी खूब सुर्खियों में रहा है। उन्हें निजात अभियान के लिए पिछले साल ही अमेरिका के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऑर्गनाइजेशन (IACP) ने इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा था।
निजात अभियान को लेकर पत्रकार गजेंद्ररथ वर्मा ने भी युवाओं से व्यवहारिक चर्चा की साथ ही कई घटनाओं का जिक्र करते हुए नशे के दुष्परिणामों की व्याख्या करते हुए स्टूडेंट्स से नशा न करने कहा, गजेंद्ररथ ने नशे को लेके कई मिथकों पर चर्चा करते हुए क्रिएटर्स और बड़े लेखक, फिल्मकार, संगीतकार समेत अपने क्षेत्रों में मास्टर्स का उदाहरण रखा और नशे से आनन्द और कार्यक्षमता विकास के भ्रम को तोड़ा साथ ही नशे और अपराध को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
निजात अभियान के तहत खरोरा थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ आयोजन लगातार जारी हैं जिससे इलाके में जागरूकता और सावधानी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार पासवान की कोशिशों ने थाना क्षेत्र से अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई करते हुए लगभग अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाया जा चुका है!
उम्मीद करते हैं पुलिस की कोशिश को नागरिकों साथ मिले और इलाके में शांति व्यवस्था यूं ही कायम रहे।