छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना की “तीजा तिहार भेंट जोहार”
छत्तीसगढ़ की एकमात्र गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की महिला विंग छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की रायपुर टीम ने “तीजा तिहार भेंट जोहार” कार्यक्रम का आयोजन किया, इस मौके पर राजधानी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीजा त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की टीम ने इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजनों की भरमार रही, बता दें की लगातार बीते लगभग 10 वर्षों से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और भाषा को लेकर गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अपने कई विंग के साथ काम कर रही है बताते चलें की छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर महिला विंग ने दिल्ली तक का सफर तय किया था और राजभाषा छत्तीसगढ़ी में प्राथमिक शिक्षा को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी इसके बाद छत्तीसगढ़ शासन ने केंद्रीय शिक्षा नीति को लागू करते हुए छत्तीसगढ़ी में प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई के लिए कदम उठाया है और एक विषय के रूप में छत्तीसगढ़ी को पढ़ाने की शुरुआत की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक ओर जहां यहां की विरासत और त्योहारों के नाम में परिवर्तन कर उसे दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना द्वारा प्रदेश के परंपरागत त्योहारों को लेकर सजग होना इस बात का सबूत है कि अब छत्तीसगढ़ अपने अस्तित्व के लिए जाग चुका है।
पारंपरिक वेशभूषा में प्रदेश की महिलाओं का यह कार्यक्रम सही मायनों में खालिश छत्तीसगढ़ियापन का अनुभव रहा जो प्रदेश की अन्य प्रादेशिक महिला समूहों अपने मिट्टी और रहन सहन के साथ अपने अस्तित्व को बनाए रखने प्रेरित करती है।