पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल खरोरा के 10 पहलवानों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन
खरोरा, 27 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 18 सितंबर 2025 को आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी-अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा के 13 छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्ग में आयोजित इस मुकाबले में स्कूल के 10 युवा पहलवानों ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया, जो जांजगीर-चांपा में आयोजित होगी।
इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल का मान बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में कुश्ती खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की प्रेरणा दी है। चयनित पहलवाओं में अंडर-14 वर्ग से चित्रांक्ष देवांगन (75 किलो, कक्षा 6वीं) और गौरव विश्वकर्मा (58 किलो, कक्षा 9वीं); अंडर-17 वर्ग से शौर्य रात्रे (71 किलो, कक्षा 11वीं), मयंक भट्ट (48 किलो, ग्रीको, कक्षा 9वीं) तथा तरुण साहू (65 किलो, ग्रीको, कक्षा 10वीं); बालिका वर्ग से आदित्य वर्मा (65 किलो, कक्षा 10वीं), वंशिका बंजारे (62 किलो, कक्षा 11वीं) और भाग्यश्री टंडन (57 किलो, कक्षा 12वीं)तथा अंडर-19 वर्ग से वेदकुमार पटेल (74 किलो, कक्षा 12वीं) और ग्रीको स्टाइल में हेमंत देवांगन (72 किलो, कक्षा 12वीं) शामिल हैं।
इन युवा सितारों ने कठिन मुकाबलों में अपनी कुश्तिगत कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे स्कूल का नाम राज्य स्तर पर रोशन हो गया। प्राचार्य रजनी मिंज ने कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता समर्पण और कड़ी मेहनत का फल है। यह उपलब्धि पूरे शाला परिवार के लिए गौरव का विषय है।”
स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा, “ये बच्चे हमारे क्षेत्र की भावी उम्मीद हैं। उनके इस प्रदर्शन से साबित होता है कि ग्रामीण स्तर पर भी उच्च स्तरीय खेल प्रतिभाएं उभर रही हैं। हमें इनकी क्षमता को और निखारने के लिए बेहतर संसाधनों की आवश्यकता है।”
नगर पंचायत खरोरा के उपाध्यक्ष सुमित सेन ने कहा, “कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं, बल्कि युवाओं को नकारात्मक आदतों से दूर रखते हैं। इन चयनित पहलवानों पर हम सबकी नजरें हैं, और हम आशा करते हैं कि वे राज्य स्तर पर भी झंडा गाड़ेंगे।”
स्कूल के व्यायाम शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान में हर वर्ष राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी उभर रहे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी एक बड़ी चुनौती है। “हमने मिट्टी के अखाड़े से शुरुआत की थी। हर साल नाग पंचमी पर स्कूल स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होती है। बच्चे गर्मी की छुट्टियों में भी अभ्यास करते हैं, लेकिन छोटे से कमरे में कबड्डी मैट पर प्रैक्टिस करनी पड़ती है। हनुमान जी की पूजा और चालीसा पाठ के बाद अभ्यास की शुरुआत होती है। यदि हमें बड़ा अखाड़ा, कुश्ती मैट, वेट लिफ्टिंग उपकरण जैसी सुविधाएं मिलें, तो और अधिक बच्चे जुड़ेंगे। इससे क्षेत्र के युवा नशे से दूर रहकर खेलों में रुचि लेंगे और स्कूल व जिले का नाम रोशन करेंगे।”
इस सफलता पर स्कूल परिवार सहित सभी ने चयनित पहलवानों को बधाई दी। वरिष्ठ व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, सांसद प्रतिनिधि दुलेश साहू, सदस्यगण यज्ञदत्त शर्मा, संजीव देवांगन, सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, पंचराम यादव, गुरजीत कौर भाटिया, रश्मि वर्मा, योगेश द्विवेदी, गुरदीप सिंह छाबड़ा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। शाला परिवार से संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, डोमार सिंह यादव, बृजेश्वरी, गीतांजलि पान, मोगरा साहू, तान्या भट्टाचार्य, प्रिया संघवी, शिवांगी नीतू यादव, जगदेव बंजारे, प्रवीण पाटिल, निशिता दीक्षित, शैलजा शर्मा, पारुल पांडेय, विक्रम आडिल, रूपशिखा साहू,पवेत्री साहू, अंक्रिती भिड़े, अपूरा ओगरे, सना करीम, नदीस साहू, जैस्मी जोश, कृतिका वर्मा, योगिता देवांगन, आंचल कसार, प्रीति मिश्रा, अनिल साहू, अजय कुर्रे, शेष शेखर शर्मा, पावस पटेल, आकाश परिहार और लुकेश्वर उइके ने भी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
