छेरी के चोरी…एक रात, 17 छेरी, 6 आरोपी पढ़िए पूरी कहानी!

Date:

खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम बिठीया निवासी गोविंदराम यादव के घर से चोरी हुए 17 बकरियों के मामले में खरोरा पुलिस ने दुर्ग क्षेत्र से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल बिठिया निवासी गोविंद यादव के घर से रात में कमरे का ताला तोड़कर आरोपियों ने 17 बकरियों को चुरा लिया था खरोरा पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच की सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले मुखबिरों को कम पर लगाया तब जाकर इस बात की सूचना मिली और आरोपियों तक पहुंचा गया।

आरोपियों के पास से आठ बकरियां बरामद की गई है वहीं 9 बकरियों को बेचना बताया गया है, चोरों से बकरियां खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है उसने भी यह कबूल किया है की चोरी की बकरियां जिसे उसने खरीदी थी उसे काट कर बेच दिया गया है, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चलानी कार्रवाई कर दी गई है।
बताते चलें की लगातार क्षेत्र में बकरियों की चोरी का मामला सुनाई पड़ रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए खरोरा पुलिस रायपुर क्राइम ब्रांच के सहयोग से चोरों तक पहुंचने में सफल हुई।

प्रकरण में आरोपी मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम, मोह. सरवर, मोह. ईरशाद कुरैशी एवं मोह. हुसैन को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करने के साथ ही चोरी की 08 बकरा/बकरी को अपने पास रखना तथा शेष 09 बकरा/बकरी को दुर्ग निवासी सोहेल खान के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर सोहेल खान की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सोहेल खान द्वारा 09 बकरा/बकरी को काट कर बिक्री करना बताया गया।

सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 08 बकरा/बकरी, घटना से संबंधित नगदी रकम 5,500/- रूपये, 01 नग जायलो चारपहिया वाहन एवं 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये तथा आलाजरब जप्त कर प्रकरण में धारा 238(ग), 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम एवं मोह. ईरशाद कुरैशी पूर्व में भी बकरा/बकरी चोरी के प्रकरण में भिलाई दुर्ग से जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोह. अशरफ कुरैशी पिता सलीम कुरैशी उम्र 21 साल निवासी शिवाजी चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।

02. मोह. अकरम पिता अब्दुल हसन कुरैशी उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र. 10 सिलयारी गायत्री मंदिर के पास पुलिस चौकी सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर।

03. मोह. सरवर पिता मोह. सलीम उम्र 20 साल निवासी संगम चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।

04. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह. ईजराइल उम्र 22 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

05. मोह. हुसैन पिता मोह. अकबर उम्र 19 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

06. सोहेल खान पिता शेख शाहरूख उम्र 24 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...