नई खुलन दन शराब दुकान: अनुज शर्मा

Date:

ग्राम दोन्दे खुर्द में मोर राहत ले कभी शराब दुकान नई खुलन दव: विधायक अनुज शर्मा

ग्राम दोन्दे खुर्द में शासन प्रशासन के आदेश पर सरपंच के संरक्षण एवं उनके स्वयं के जमीन पर कम्पोजिट देशी शराब दुकान संचालन का आदेश जारी हुआ था , जिसका आदेश दिनाँक से ही ग्रामीण जन बड़ी संख्या में निष्पक्ष संघर्ष समिति बनाकर विरोध दर्ज करा रहे थे , विरोध प्रदर्शन के तौर पर गामीणो ने 2 दिवसीय मशाल रैली , फिर सर्वसम्मति से ग्राम सभा मे शराब दुकान खुलने के विरोध में प्रस्ताव पारित कराया , एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौपा , गाँव के ग्रामीण जन क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा से गाँव मे शराब दुकान नही खुलने देने का निवेदन भी किये थे , जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक जी के द्वारा आबकारी उपायुक्त को पत्र लिखकर दोन्दे खुर्द में शराब दुकान नही खोलने का आग्रह किया था , इस संघर्ष के दौरान आस पास के महिलाओं ने बड़ी संख्या में विधायक श्री अनुज शर्मा जी से मुलाकात कर गोहार भी लगाया था कि ग्राम दोन्दे खुर्द एवं आस पास के गाँव मे शराब दुकान न खोला जाए, जिसका माननीय विधायक जी ने समर्थन करते हुए 5 सदस्यीय टीम के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलकर ग्राम दोन्दे खुर्द की बात करने का भी आश्वासन दिया था।
गाँव के लोग राजधानी रायपुर पहुँच कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन भी सोपे थे।

आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम ग्राम दोन्दे कला के मंच से क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अनुज शर्मा जी ने यह स्पष्ट घोषणा कर दिया है कि ग्राम दोन्दे खुर्द , दोन्दे कला में उनके रहते कभी शराब दुकान नहीं खुलने देंगे साथ ही विधायक जी ने यह भी कहाँ की लागातार संघर्ष कर रहे ग्राम दोन्दे खुर्द के नारी शक्ति को मैं प्रणाम करता हूँ जिन्होंने शराब जिनसे सामाजिक बुराई का पुरजोर विरोध किया है । विधायक जी के इस घोषणा से ग्राम दोन्दे खुर्द एवं आस पास के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है , साथ ही संघर्ष समिति ग्राम दोन्दे खुर्द के सदस्यों ने इस मामले में विधायक जी का आभार व्यक्त किया है तथा यह भी निर्णय लिया है कि शासन स्तर पर जब तक इसके निरस्तीकरण का आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

वही धरना स्थल से सभी ग्रामीणों नारी शक्तियों ने माननीय विधायक जी का इस बड़ी घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया है।

धरणा स्थल पर आज सरपंच एवं शासन प्रशासन को कुम्भकरणीय नींद से जगाने के लिए नगाड़ा बाजा बजाकर प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...

क्या अब समय आ चुका है JCP को CKS से अलग काम करने का?

"जबर हरेली रैली भेलई" आठ सालों से छत्तीसगढ़िया क्रांति...